Shri Shyam के जयकारों से रवाना हुई पद यात्रा

Shri Shyam के जयकारों से रवाना हुई पद यात्रा

Shri Shyam, Best24News

धारूहेड़ा: श्री श्याम बाबा की कार्तिक महीने की छठवीं पदयात्रा रविवार को डूंगरवास से रवाना हुई। हर साल की भांति इस साल भी श्याम भगत बाबा श्याम के निशान अपने हाथों में लेकर बाबा के दर्शन के लिए पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए हैं।

पदयात्री हाथों में ध्वज (निशान) लिए भजनों की धुन पर नाचते श्याम बाबा का जयकारे लगाते चल रहे थे। पदयात्रा का जगह-जगह लोगों ने फूलोें से स्वागत किया।

श्री श्याम के जय जयकारो से पद यात्रा के चलते माहौल भक्तिमय हो गया। इस मौके पर विजयपाल , सतपाल , बिमला, पुष्पा, पिंकी, इंद्रावती, संतोष और बाला आदि शामिल है।