धारूहेडा: औद्योगिक कस्बा स्थित गौशाला परिसर (Gosala meeting) में नंदू गौशाला वैलवेयर समिति की बैठक प्रधान रोहित यादव की अगुवाई में आयोजित की गई। बैठक में सालभर के दौरान गौशाला में खर्च हुए राशि तथा समाजसेवियो की ओर से दिए गए सहयोग पर चर्चा की गई।
Bhiwadi Chemical water: आखिर कब रूकेगा बिन बरसात भिवाडी का दूषित पानी
प्रधान ने कस्बे के समाजसवियो की ओर से काफी सहयोग मिल रहा है। लेकिन गौशाला में लाए जा रहे पशुओ की संख्या पिछले दो माह से काफी बढ गई है। जल्द ही एक टैंपो को धारूहेडा में गायो के लिए चारे, रोटी व अन्य सामान के सहयोग के लिए घुमाया जाएगा। गौशाला शहर के बाहर होने के चलते लोग यहां पर नहीं पहुचते है। ऐसे में बचा हुआ खाने का सदुपयोग हो सकेगा।
Rewari news: मोटरसाइकिल व 2.35 लाख रूपए चोरी करने वाला रिमांड पर
इस मौके पर समिति के सदस्यो को अलग अलग कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर पर राव शिवदीप सिंह, मंगलराम अग्रवाल, महेंद्र सिंह, खड़क सिंह पटवारी, कवर जैन, रामफल शास्त्री, लालाराम, मानसिंह यादव, शमशेर, रामेशवर, रामकिशन यादव आदि मौजूद रहे।