धारूहेडा: औद्योगिक कस्बा स्थित गरीब नगर मे करीब सात एकड में गोशाला (Nandu Gosala Dharuhera) बनाइ हुई है। विवेकानंद स्कूल के संचालक (Vivekanand school Dharuhera) स्व पोहप सिंह के बेटे अभिषेक यादव (Abhishek Yadav) ने नंदू गोशला वेलफेयर समिति को एक लाख 11 हजार का चैक गोशला प्रधान रोहित यादव को भेंट किया है।
रेवाडी हरियाणा रोडवेज बस से गहनों से भरा बैग चोरी प्रधान ने बताया कि फिलहाल गौशाला में 700 से अधिक गोवंश है। गायो के ठहरने के बनाई गई टीन शेड अब छोटी पउने लगी है।
दो दिन पहले बैठक आयोजित टीन शेड बढाने पर विचार विमर्श किया गया। आमजन से सहयोग मांगा जा रहा है। समाजसेवी टीन शेड बनाने के सहयोग दे रहे है।