हरियाणा– मनोहर लाल ने हरियाणा वासियों को चुनाव से पहले बडा तोहफा दिया है। प्रदेश में 303 कालोनियो को नियमित किया है। जिला रेवाडी की बात करें तो रेवाडी में एक भी कालानी नहीं हुई है, जबकि नपा धारूहेडा की सात कालोनियों को नियमित किया गया है।KBC जूनियर में सोनी टीवी पर आएगी कोसली की नव्या कौशल
बता दे कि कालोनियो को निममित करने के लिए नगर न्यास से ड्रोने से सर्वे करवाई गई थी। हरियाणा सरकार की ओर से अंतिम सूची पर मोहर लगा दी है। इस बार हुई कोलोनियो रेवाडी व बावल को निराशा हाथ लगी है।
जानिए कालोनियों के नाम
रेवाडी के इस महान योद्धा का सीएम मनोहर लाल जारी करेगे डाक टिकट, जानिए कौन है वह हस्ती
क्या कहते है अधिकारी
नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव ने बताया कि कालोनियां अभी ओर भी होेनी है। सूची व रिपोर्ट भेजी गई है। अलग अलग चरणों में कालोनियां नियमित की जा रही है। जल्द ही ओर लिस्ट आने वाली है।