NH48 Dharuhera: दिल्ली जयपुर हाईवे 48 पर सेक्टर छह ओवरब्रिज पर दिल्ली मार्ग पर बने गड्डे वाहन चालकों के लिए आफत बने हुए है। हाईवे पर धारूहेड़ा (Dharuhera over bridge NH 48 ) ओवरब्रिज पर गड्ढे के चलते चार वाहनों में भिंडत हो गई। इतना ही नहीं भिंडत के चलते काफी देर तक जाम लगा रहा।
बता दे कि दिल्ली जयपुर हाईवे पर सेक्टर के पास बने ओवरब्रिज पर जयपुर से दिल्ली मार्ग पर कई जगह जगह बडे बडे गड्डे बने हुए है। गड्डो के चलते वाहन चालक जैसे ही ब्रेक लेते है तो पीछे चल रहे वाहन टकरा जाते है।NH48 Dharuhera
सुबह सुबह एक कार चालक ने ब्रेक लिए तो उसके पीछे चल रही कार उसे में जा ठुकी, इतना ही नहीं इस के बाद एक करते हुए चार वाहनों में भिंडत हो गई। कारो के भिंडत के चलते हाईवे पर जाम लग गया।
जाग लगने की सूचना मिलते ही यातायात टीम मौके पर पहुंच गई थी। क्षतिग्रस्त हुए कारो को हटवाते हुए मार्ग को चालू करवा दिया गया था। गड्डो लेकर एनएचएआई को अगवत करवा दिया गया है।
दलीप, यातायात प्रभारी धारूहेड़ा