हर साल मानूसन में यही समस्या, जन निकासी को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं
NH 48: दिल्ली जयपुर हाईवे नंबर 48 पर खरखडा के पास पर बने अंडर पास में वर्षा का पानी इकट्ठा होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
राकेश राव, अमन, जगफूल, राजेंद्र, धमेंद्र, सुनील ने बताया कि जब से यह अंडरपास शुरू हुआ है तब से यह लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। वर्षा होने के बाद अंडरपास के नीचे काफी पानी भर जाता है जिस कारण छोटे वाहनों को गुजरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
औद्योगिक कस्बा होने चलते, आइटीआई, बिजली बोर्ड, आईजी ओफिस होने के चलते लोगो को बडी परेशानी उठानी पड ही है। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।
….
ये अडंरपास एनएचएआई के अधीन आता है। जलभराव में हम भी परेशान है। न तो एनएचएआई के अधिकारी इसे साफ करवा रही है तथा न ही हमे इसकी पावर दी हुई है।
सुशीला यादव, सरपंच खरखडा