NGT की फटकार: कमेटी ने फिर लिए पानी के सेंपल

sample khd 11zon

धारूहेड़ा: हाईवे स्थित मसानी बैराज में एसटीपी से बिना ट्रीट किया हुआ पानी छोडा जा रहा है। साहबी बेराज के पानी के सैंपल पहले भी फेल हो चुके है। एक बार फिर जिला प्रशासन की ओर से कमेटी बनाकर मसानी के पास गांवो से पेयजल के सैंपल लिए तथा शिकायतकर्ता के आगे सैंपल सील किए गए।Rewari: नंदू गोशाला में चारे का संकट, गोरक्षको ने किया प्रदर्शन

बता दे कि सहाबी बैराज मसानी में जिले के विभिन्न एसटीपी के प्रदूषित पानी को लेकर खरखडा निसासी प्रकाश यादव की ओर याचिका दायर की हुई है। दायर याचिका पर एनजीटी कोर्ट ने आसपास के दर्जनों गाँवो से पीने के पानी का सँपेल ले जाँच किये जाने का आदेश जारी किया हुआ है। पिछले महीने 26 अगस्त को भी जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने चुपचाप ही सैंपल ले लिए थे।

 

MASANI JHIL

कमेटी में याचिकाकर्ता व ग्राम पंचायत सदस्यों को कमेटी का सदस्य नही बनाया गया था। इसलिए बुधवार को विभाग के उच्च अधिकारियों के संज्ञान ओर कोर्ट के डर से पुनः 15 दिन बाद ही फिर से नई कमेटी का गठन कर बुधवार को पंच व सरपंचो की मौजूदगी में पीने के पानी के सँपेल लिए गए।Rewari: नपा Dharuhera ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, सामान जब्त कर काटे चालान, ठोका जुर्माना

इस दौरान गाँव खरखडा से लिये सभी पानी के सैम्पल को कमेटी के सामने ही मोके पर उपस्थित पंचायत सदस्यों के सामने ही सील लगवाई। इस दौरान दिनेश जेइ, दलबीर जेई, राजकुमार पंच, सतबीर पंच सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।