धारूहेडा: कस्बे के गांव नंदरामपुर बास निवासी अजीत की बेटी नेहा यादव ने फिजिक्स विषय में जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) उर्तीण की है। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएससी आनर तथा एमएससी मीरपुर स्थित आईजीयू से की है।
Delhi-Meerut Express Way Toll Tax: महंगा हुआ होगा हाईवे, 1 अप्रैल से देना होगा टोल टैक्स
नेहा यादव जेआरएफ परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया था। उसने
जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) परीक्षा में आल इंडिया लेबल पर 207 वां स्थान हासिल किया हैं। सफलता का श्रेय खुद की मेहनत, माता-पिता और गुरुजनों के सहयोग को दिया है। परीक्षा उत्तीण करने पर नंबरदार रूपचंद यादव, विरेंद्र यादव ने शुभकामनाएं दी हैं वह फिलहाल दिल्ली से पीएचडी कर रही है।