धारूहेडा: तमिलनायडू के कोयंबटूर में आयोजित 38वीं नेशनल चेंपियनशीप में सराहनीय प्रर्शदन करते हुए National Sports मसानी की रिया यादव ने शोटपुट में ब्रोज अवार्ड हासिल किया है।Rewari: खरखडा कालेज में विद्यार्थियों को सर्टीफिकेट किए वितरित
कोच अनिल यादव ने बताया कि तमिलनायडू के कोयंबटूर में तीन दिवसीय नेशनल चेंपियनशीप प्रतियोगिता आयोजित जारी है। एक बार फिर मसानी के राजकीय वमा स्कूल की छात्रा रिया यादव ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनाया है। रिया यादव ने शोटपुट में ब्रोज अवार्ड जीता है।
रिया यादव के अवार्ड जीतने पर National Sports मसानी के सरपंच संजय सिंह, रसगण के सरपंच कर्ण सिंह, जोनावास के सरपंच प्रीतम, पंच प्रीतम, रमेश कुमार, स्कूल प्राचार्या गंगा देवी, योगेश शास़्त्री के साथ खेल विभाग के अधिकारियों ने छात्रा को बधाई दी तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।