Rewari: वर्कशॉप कर्मचारी पर हाईवे पर कातिलाना हमला

MARPEET

 

Best24News, Crime News

Rewari: धारूहेड़ा हाइवे स्थित एक वर्कशॉप में कार्यरत कर्मचारी पर कार में सवार होकर आए तीन चार युवकों ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं उसे जाते जाते जान से मारने की धमकी दी।

थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में काठूवास के रहने वाले अभय सिंह ने बताया कि वह हाईवे हाइवे स्थित एक वर्कशॉप में कार्य करते है। वह 28 जून की शाम को स्कूटी से अपने घर आ रहा था कि निखरी के पास युवको ने उसे कार आगे लगाकर रोक लिया।

दो युवकों ने उसके सिर में डंडे मारे जिससे वह लहुलूहान होकर वही गिर गया। जाते समय कह रहे थे महीपाल से पंगा लेगा तो यही हाल होगा। आरोपित कार मे बैठकर भाग गये ।

सूचना पाकर कम्पनी कर्मचारी जगदीश, विजय सिंह ने से रेवाड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने घायल के बयान पर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के आरोप में मामला दर्ज कर ​जांच शुरू कर दी है।