मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Dharuhera Murder Case: पत्नी व उसके प्रेमी को फसाने के लिए की थी हत्या

On: April 17, 2023 4:51 PM
Follow Us:

दो दिन रिमांड मे आरोपी ने कबूला, सोमवार को भेजा जेल
धारूहेडा: टाउन पार्क मे हुई हत्या के मामले मे गिरफतार किए गए आरोपित ने रिमांड के दौरान अहम खुलासा किया है। आरोपी ने पत्नी व उसके प्रेमी को फसांने के लिए युवक की हत्या की थी। काबू किए धारूहेडा के रहने वाले सुनील साहनी से रिमांड के दौरान ये कूबला है।Rewari Crime: मां बेटी ने किया था बाप का Murder , जानिए क्या थी वजह?

क्यों किया मर्डर: आरोपित सुनील साहनी को जब रिमांड पर लिया तो बताया कि मृतक व उसकी पत्नी मालपुरा स्थित कंपनी मे काम करते थे। उसे कई बार इस युवक साथ भी देखा था। उसको शक था कि इस युवक व कंपनी मे कार्यरत सुपरवाईजर के पत्नी के साथ अवेध संबंध है।

यह भी पढ़ें  टीचर ने किया अपनी शिष्या का अपहरण, मामला दर्ज

Thana Dhr 2

उसे मृतक  के साथ पार्क मे शराब की तथा बाद मे 13 अप्रैल की रात को उसकी हत्या कर दी। उसने वही कुर्सी पर पत्नी व उसके प्रेमी मेंनेजर के नंबर लिए दिए ताकि इस युवक के मर्डर के आरोप ये दोनो फंस जाए।

क्या कहा महिला ने: सुनील साहनी की पत्नी ने बताया कि पहले वह धारूहेडा जोब करती थी। महिला ने कहा है सुनील साहनी शराब पीने का आदि है इसीलिए वह उसके साथ नही रहती है। वह फिलहाल बावल मे जॉब कर रही है।Rewari crime: कार में बैठकर IPL मैच पर सट्टा लगा रहे दो काबू, लैपटाप और चार मोबाइल बरामद

यह भी पढ़ें  35 लाख मे जमीन बेची, फिर भी दोबारा से कर लिया कब्जा

आरोपी को भेजा जेल: पुलिस ने सुनील साहनी के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। सोमवार का आरोपित को अदालत मे पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है
प्रहलाद सिंह, थाना प्रभारी धारूहेडा।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now