Murder news: पत्नी की चाकू से गोद हत्यारोपी से चाकू व कार बरामद

धारूहेडा: सुनील चौहान। यहां के सेक्टर छह मे करीब 13 दिन पूर्व चाकू से गोद कर पत्नी की हत्यारोपी पति सतबीर से पुलिस ने चाकू व कार को बरामद कर लिया है। आरोपित को बुधवार को अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। थाना सेक्टर छह पुलिस के अनुसार सतबीर सिंह बीएसएनएल से सेवानिवृत है। उसकी पहली पत्नी की मौत हो गई तथा उसने दूसरी शादी राजबाला से की हुई थी। पहली पत्नी की एक बेटी है जो कि शादी शुदा है। सतबीर सिंह के दूसरी पत्नी के दो बेटे है व तीन बेटियां। तीनोबहनो व दोनों भाईयो की शादी हो चुकी है। मूल रूप से बोहडा कलां निवासी सतबीर चार साल पहले सेवानिवृत हुए है तथा सेवानिवृति के पास पत्नी राजबाला के साथ सेक्टर छह में रह रहे है। मंगलवार रात, को राजबाला का भाई नरेश अपनी बहन के पास पहुंचा तो सेक्टर में राजबाला का शव लहुलूहान पडा मिला और घर पर कोई नहीं था। पुलिस ने इस मामले में पति सहित छह के खिलाफ हत्या के आरोप मे मामला दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपित को काबू कर रिमांड पर लिया था। आरोपित से हत्या किया चाकू व हत्या के बाद उपयोग में लाई कार बरामद हो गई है।