Murder in Rewari: हत्या के मामले में तीसरा आरोपी रिमांड पर

हत्या के मामले में तीसरा आरोपी रिमांड पर
हत्या के मामले में तीसरा आरोपी रिमांड पर

Murder in Rewari: दिल्ली जयुपर हाईवे पर हत्या करके फैके गए शव के मामले में तीसरे आरोपी को (arrested)  गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान यूपी के जिला बदायूं के गांव कलरावाला निवासी निहाल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

बता दे कि गांव लाधुवास गुज्जर निवासी श्यामपत ने 9 अप्रैल को डायल-112 पर सूचना दी की (NH48) जयपुर-दिल्ली राजमार्ग संख्या-48 के सर्विस रोड पर संगवाड़ी फ्लाईओवर के समीप एक (Murder news ) युवक का शव पड़ा हुआ है जिसके हाथ-पैर बंधे हुए हैं। युवक की पहचान जम्मू-कश्मीर के जिला कठूआ के वार्ड नंबर-14 निवासी प्रदीप पुत्र संसारचंद्र के रूप में हुई।

तीन चालको ne  कहासुनी को  (Murder in Rewari )लेकर राजस्थान के नीमराणा के पास हत्या कर दी थी तथा बाद में उसे हरियाणा में  (NH 48 Bawal) हाईवे पर संगवाडी ओवर​ब्रिज के नीचे फैंक कर तीनो फरार हो गए थे। आरोपियो ने अपने ट्रक को एक होटल पर छोड दिया था। पुलिस ने थाना कसौला में हत्या का मामला दर्ज करके 17 अप्रैल को यूपी के जिला (UP News) बदायूं के गांव कलरावाला निवासी नेकपाल और नन्ने खां को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

हत्या में शामिल तीसरा आरोपी उसी दिन से फरार था। जिसे शुक्रवार को पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि हत्या के उपयोग लाए गए हथियार व कार बरामद की जा सके।