रेवाड़ी के गांव मालाहेडा में मिली डेड बोडी, मची अफरा तफरी
Murder in Rewari : रेवाड़ी व गुरूग्राम की सीमा से सटे धारूहेड़ा (Dharuhera news) के गांव मालाहेड़ा में शनिवार सुबह सुबह एक डेड बोडी मिली है। फिलहाल उसकी पहचान नही हो पाई हैं। हत्या की आशंका जताई जा रही है।
बता दे कि गांव के लोग जब स्कूल के पास आए तो सडक पर एक नगन डेउ बोडी पडी थी। लोगो ने इस की सूचना (Murder in Dharuhera) पुलिस को दी। फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। मृतक कर उम्र करीब 50 साल के आस पास है। मृतक के सिर पर चोट है तथा चेहरे का कुचला हुआ है।
सडक पर फैंका शव: आशंका जताई जा रही कि इसकी कही ओर हत्या करके यहां पर रात को फैंका गया है। हत्या किए शव मिलने से गांव में अफरा तफरी मच गइ है।
मौके पर Police officer पहुंचे: शव मिलने की सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना पाकर मीरपुर चौकी से पुलिस भी मौके पर पहुची। जांच की जा रही है। मालाहेडा के सरपंच महेश कुमार ने बताया फिलहाल पहचान नहीं हुई है