कोटकासिम में मर्डर, हत्या कर शव खेत में फैंका, जानिए कैसे खुला राज

MURDER

भिवाडी: गांव गुजरीवास में बाप, भाई व बेटे ने एक जने की हत्या करके शव को खेत में फैंक दिया। मृतक के बेटे हत्या करने का अरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक के बेटे के ब्यान पर 3 लोगों के खिलाफ हत्या करने के आरोप मे मामला दर्ज कर लिया है।हरियाणा मे हुआ प्रशासनिक फेरबदल, देखिए सूची

तिजारा क्षेत्र के अपाला गांव के रहने वाले मृतक कंवरपाल के बेटे जयराम ने बताया कि उसका पिता कंवरपाल पिछले तीन-चार दिनों से किसी काम से गुजरीवास गांव में डब्बल उर्फ धर्मपालके घर आया हुआ था। उसने आरोप लगाया है कि डब्बल ने अपने भाई फतेह सिंह व अपने बेटे अंकित के साथ मिलकर मार दिया।

THANA KOTKASIM

Kosli News: पंचायत समिति सदस्य पूनम देवी की मार्कशीट निकली फर्जी

ऐसे चला पता: मोबाइल फोन पर उसके पिता की कॉल आई थी कि उसे गुजरीवास से आकर ले जाओ, नहीं तो ये लोग मुझे जान से मार देंगे। जब उसने गुजरीवास आया तो उसके पिता कंवरपाल का शव डब्बल के घर के आगे खेत में पड़ा हुआ था।

 

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस: मृतक के बेटे द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आकर शव को अपने कब्जे में लिया और अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया।

Kosli News: पंचायत समिति सदस्य पूनम देवी की मार्कशीट निकली फर्जी
मामला दर्ज कर जांच शुरू: कोटकासिम थाना अधिकारी महावीर सिंह शेखावत ने बताया कि मामले में लिप्त आरोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।