खरखडा गावं के पास खाली फ्लेटों में पडा मिला शव
Murder in Dharuhera: : औद्योगिक कस्बे में खरखडा गांव में खाली फ्लेटों के (Murder in Dharuher) पास एक हत्या किया शव मिला है। शव मिलने से सनसनी फैल गई है। फिलहाल शिनाख्त् नहीं हो पाई है। सूचना पाकर थाना प्रभारी जगदीश मौके पर पहुंचें। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
बता दे कि हाईवे न 48 पर खरखडा गांव के पास अमूल कर्मचारियों के लिए बनाई गई बिल्डिंग के पास खाली फ्लैट पडे हुए है। वहां से गुजर रहे किसी राहगिर से डेड बोडी पडी दिखाई दी। उसने पुलिस को दी सूचना दी।Murder in Dharuhera:
नही हुई पहचान: सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन मृतक की पहचान नही हो पाई है। मृतक के शरी पर काली टीशर्ट व काला लोवर है। मृतक के दोनों पैरों में चोट है तथा मुंह में खून आए हुए है।Murder in Dharuhera:
आशंका है कि कहीं अन्य स्थान पर हत्या करके यहां पर शव का फैंका गया है। मृतक की उम्र करीब 40 साल है। पुलिस की ओर से फोटो को थानो में शेयर किया गया है ताकि पहचान हो सके।Murder in Dharuhera:
हत्या का मामला दर्ज: थाना प्रभारी जगदीश ने बताया कि फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाइ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।