धारूहेडा: हरियाणा सरकारी विकास प्राधिकरण के अधिकारियो की लापरवाही के चलते सीवरेज का पानी सेक्टर की गलियो में जमा हो रहा है। रविवार को सेक्टर छह के लोग सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर एकत्रित हुए तथा जमकर विरोध जताया। सेक्टरवासियो ने चेतावनी दी है कि अगर सोमवार को समस्या का समाधान नही करवाया तो वे धरना प्रदर्शन को मजबूर होंगे।
बता दे कि सेक्टर छह मे सीवरेज ट्रीटमेंट के लिए प्लांट लगाया हुआ है। प्लांट मे सेक्टर चार व छह के घरो से निकलने वाले सीवरेज के पानी की ट्रीट किया जाता है। वार्ड पार्षद एक के प्रतिनिधि इंद्रपाल मुकदम, उपेंंद्र यादव, राजेद्र सिंह, डीके शर्मा, सुमेर सिंह, नरेश कुमार ने बताया कि ट्रीटमेंट प्लांट में तीन मोटर लगी हुई है।
पिछले एक पखवाडे से दो मोटर खराब है। ऐसे मे एक मोटर से काम नहीं हो रहा है। आये दिन दूषित पानी गलियो में जमा हो रहा है, इतना ही नहीं घरो में टायलेट ओवरफलो हो रही है। सबसे अहम बात यह है विभाग के आला अधिकारियो को शिकायत के बावजूद समाधान नहीं किया जा रहा हैं।रिफाइंड सोया और सूरजमुखी तेल की कीमतों में आई गिरावट, खरीदने का सुनहरा मोका
क्या कहते है जेई: धारूहेडा सीवरेज प्लांट में दो मोटर खराब हो गई है। एक मोटर कार्य कर रही है। शुक्रवार को एक नई मोटर लाकर लगाई थी, लेकिन वह भी तीन चार घंटे चलने के बाद खराब हो गई। जल्द ही दोबारा नई मोटर लगाई जाएगी ताकि समस्या का समाधान हो सके।