Most wanted criminal: भिवाडी में फायरिंग कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले इनामी बदमाश यूपी से काबू

भिवाड़ी/  धारूहेडा: सुनील चौहान। यहां के बाईपास स्थित गायत्री सुपर स्टोर पर फायरिग कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में भिवाड़ी थाना पुलिस ने दो और इनामी आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित जिला गुरुग्राम के गांव मउ निवासी ओमपाल और अश्वनी है। पुलिस ने दोनों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम भी रखा हुआ था। इस मामले में पुलिस सात आरोपितों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है। अब पकड़े गए दोनों आरोपितों ने ही स्टोर की रेकी की थी। पुलिस ने बताया कि धारूहेड़ा निवासी आशीष ने भिवाड़ी बाईपास पर गायत्री सुपर बाजार के नाम से स्टोर किया हुआ है। सात अक्टूबर को मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों ने स्टोर पर फायरिग की थी और पर्ची देकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। भिवाड़ी थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। वारदात में शामिल ओमपाल और अश्वनी फरार चल रहे थे और पुलिस ने दोनों पर पांच-पांच हजार रुपये का ईनाम रखा था। तीन नवंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों आरोपित दिल्ली रेलवे स्टेशन के निकट कमरा किराये पर लेकर रहते हैं। पुलिस दिल्ली पहुंची तो दोनों आरोपितों को भनक लग गई थी और वे उत्तर प्रदेश के इटावा चले गए थे। पुलिस ने जानकारी जुटा कर इटावा से दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan