भिवाडी को जिला नही बनाने पर MLA संदीप यादव ने चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा

sandeep yadav

अलवर: राजस्थान के सीएम ने 19 नए जिले व तीन नए संभाग बनाने की घोषण की है।औद्योगिक कस्बा भिवाडी को जिला नही बनाया गया है। भिवाडी को जिला बनी बनाने से खफा तिजारा विधायक का चेयरमैन पद से इस्तीफा देे दिया है।Haryana : HPSC ने भर्ती को लेकर किया बडा बदलाव, जानिए क्या होगा अब नया नियमSANDEEP MLA TIZARA

असल में अलवर में बहरोड़, नीमराणा व भिवाड़ी में से किसी एक के जिला बनने की सबसे अधिक संभावना थी। सरकार ने विधानसभा में अलवर से खैरथल को जिला बनाने की घोषणा की है। बहरोड़ को कोटपूतली के साथ जोड़ते हुए कोटपूतली-बहरोड़ जिला बनाया है। इस तरह अब अलवर जिला आगे तीन जिलों में बंट जाएगा।
H3N2: हरियाणा में इन्फ्लुएंजा वायरस की दस्तक, 10 संक्रमित मिले, जींद व हिसार दो की मौत
तिजारा विधायक संदीप यादव ने राजस्थान सब रीजनल इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट बोर्ड एनसीआर के चेयरमैन के पद से इस्तीफा सरकार को भेज दिया है।