धारूहेडा: ट्रक यूनियन कापड़ीवास में रेवाडी के विधायक चिरंजीव राव पहुंचे तथा यूनियन के मैंबरो से बात की है। उन्होंने बताया कि किसी कारण से ट्रक यूनियन के जागरण म नहीं पहुंच सके, इसी लिए यूनियन के निमंत्रण पर गुरूवार को पहुंचे।Haryana News: कापडीवास के तीन खिलाडियो ने जीत दो गोल्ड व एक सिल्वर
ट्रक यूनियन प्रधान सुरेंदर सरपंच ने भंडारे का प्रसाद खिलाया तथा उनका बजरंग बली की प्रतिमा देकर स्वागत किया। इस मौक़े पर उपप्रधान चौधरी ईश्वर सिंह , प्रमोद चेयरमैन, विजय पाल ठेकदार ,
रेवाडी में इन पांच फीडरो की लाईट व ये रोड रहेगा बंद
धारुहेड़ा सरपंच प्रधान कार्तिक यादव, पवन लाम्बा, पूर्व प्रधान धर्म सेठ , जगत सिंह, हीरालाल , मनोज पंडित , महिपाल ठेकेदार, भूपेंदर कापड़ीवास, दिनेश पंडित व अन्य यूनियन मेंबर मौजूद थे।