Missing: हरियाणा से मायके यूपी गए मां बेटा गायब

MISSING GIRL

 

Missing, Best24News

धारूहेड़ा: कस्बे के गावं आकेड़ा से अपने मायके आई एक महिला अपने बेटे के साथ गायब हो गई है। फिलहाल महिला का मोबाइल भी बदं आ रहा हैं Missing

सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायतम में यूपी के हाथरस के थाना मुरसान के गांव सुखा के रहने वाले गणेश चोधरी ने बताया कि वह आकेडा में परिवार के साथ रहता है। वह एक ट्रांसपोर्ट में चालक है।Missing

उसकी पत्नी व उसका बेटा अपने गांव यूपी में आई थी। जब उसके पत्नी के फोन पर काल किया तो वह बंद मिला। उसे ससुराल में पूछताछ की तो पता चला कि वो दोनो यहां पर नहीं पहुंचे है। पुलिस ने गुमाशुदगी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

धारूहेड़ा से दूसरी बार महिला गायब
धारूहेड़ा: यहां के बास रोड पर से एक महिला एक बार फिर गायब हो गई। महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी 6 सितंबर को अनाचक गायब हो गई। पति का आरोप इससे पहले भी वह गायब हुई ​थी।Missing

उसम समय जयपुर में मिली थी। पुलिस ने गुमशुदगी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।