धारूहेडा: सुनील चौहान। दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित एक कंपनी में डूयटी गया श्रमिक लापता हो गया। सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत मे आकेडा निवासी बलवंत सिंह ने बताया कि उसका करीब 34 वर्षीय बेटा जिले सिंह हाईवे स्थित हीरो मोटो र्कार्प में बतौर ठेकेदारी कार्यरत है। वह 12 नवंबर को घर से डयूटी पर जाने की कहकर गया था। जब वह देर शाम तक नही लोटा मे उसकी तलाश शुरू कि लेकिन सुराग नहीं लगा। फिलहाल जिले सिंह को मोबाइल भी बंद आ रहा है। पुलिस ने गुमशुदगी के अरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।