Rewari: कार में आए बदमाशों ने मेडिकेयर अस्पताल धारूहेड़ा में की तोड फोड, कर्मचारी के साथ की मारपीट

MEDICARE 2

धारूहेड़ा: यहां के सोहना रोड ​स्थित मेडिकयर अस्पताल में रात को कार में सवार होकर बदमाशों ने अस्पताल के शीशे तोड दिए, इतना ही नहीं विरोध करने पर एक कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की। बदमाशो जाते जाते अस्पताल के निदेशक को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।Dharuhera: स्कूल गई नाबालिग छात्रा अलवर के युवक के संग फरार

थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में कोटपुटली के कनवरपुरा गांव निवासी व मेडिकेयर अस्पताल के निदेशक डा0 लक्ष्मण ने बताया कि 18 नवंबर को एक मरीज एमरजेन्सी मे दाखिल था उसकी तबियत ज्यादा खराब व ब्लड कम होने के कारण उसका टैस्ट करवाना जरुरी था। वे अक्सर बास रोड ओम पैथ लेब से टैस्ट करवाते है। परन्तु उसने फोन नहीं उठाया। Rewari: सरकारी अस्पताल मे CT SCAN मशीन खराब, प्राईवेट अस्पताल कूट रहे चांदी

अमरजैंसी के चलते अपने स्टाफ करमजीत को टयुब लेने के लिए ओम पैथ लैब में भेजा और रबि उर्फ सोनु को सुचित किया। जब करमजीत लेंब पर पहुंज तो वे कहने लगे दिन में दूसरी लेब से टेस्ट करवाते हो। अगर आप ऐसा करोगे तो मै आपका अस्पताल नही चलने दूंगा। इतना ही नहीं करमजीत के साथ बहसबाजी की। करमजीत लैब का काम होने उपरान्त अस्पताल मे वापिस आ गया।meidcare

रात को की तोड फोड: रात को 1 बजे बजे कार अस्पताल के आगे आकर रुकी जिसमें तीन चार व्यक्ति आये और स्टाफ के साथ बहसबाजी करने लगे तथा लवकेश फ्युचर हास्पिटल खुसखेरा का मालिक से भी बाते करवाई तथा वे फिर चले गये। दोबारा फिर वही कार वापिस आयी जो रबि उर्फ सोनु व उसके साथ एक लडका और अस्पताल मे अन्दर घुसे आए। Rewari: सरकारी अस्पताल मे CT SCAN मशीन खराब, प्राईवेट अस्पताल कूट रहे चांदी

आरोपियों ने केबिन के शीशे को भी तोड दिया तथा विरोध करने पर सचिन के साथ मारपीट की। आरोपियों ने जाते हुए कहा आज तो लक्ष्मण यहां पर नही तो हम उसके बताते। जान से मारने की धमकी देते वे वहां से चले गए। शोर सुनकर अस्पताल के अन्य कर्मी वहां पहुंचे तो वे वहा से फरार हो गए। पुलिस ने मारपीट करने, तोड फोड करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर जांचं शुरू कर दी है।