भिवाड़ी: अलवर वायपास पर मंगलवार दोपहर करीब एक दर्जन बदमाशो ने जमकर उत्पात मचाया। बदमाशों ने दो दुकानों जमकर तोड़फोड़ की गई। सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी फरार हो गए। हालाकि पुलिस ने तीन चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।Nuh Clash: उपद्रवियों को काबू करने गई पुलिस व परिजनों में झड़प, पुलिस ने हवाई फायरिंग करके छुडाया पीछा
हरियााणा के नूंह में हुए उपद्रव की आग अब भिवाडी में भी पहुंच गई है। करीब एक दर्जन बदमाशो ने मंगलवार को अलवर रोड पर दो दुकानों तोड फोड कर दी। इतना ही शोर मचाते हुए जमकर उत्पात मचाया। जैसे ही पुलिस को पता चला बडी संंख्या पुलिस मौके पर पहुंची।Rewari: महेश्वरी के केशव भारद्वाज ने जेआरएफ किया उर्तीण
पुलिस पहुंचते ही भागे: जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो उत्पात मचा रहे युवक दौड़कर पास में ही स्थित जेनेसिस शॉपिंग मॉल में घुस गए। पुलिस ने तुरंत ही जेनेसिस मॉल को चारों तरफ से घेर लिया है। फिलहाल कई युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।