साईकिल रैली से दिया पर्यावरण ‘सरंक्षण’ का संदेश-Best24news

रेवाड़ी: नेहरू युवा केंद्र जिला अधिकारी नांदल ने बताया कि साइकिल चलाना हमारे वातावरण को को नही स्वच्छ नहीं रखता अपितु हमारी सेहत को भी फिट रखता है। वह डा. एपीजे अब्दुल कलाम युवा क्लब के सहयोग से गांव मीरपुर में आयोजित साइकिल रैली के शुभारंभ पर बोल रहे थे।

Rewari News: कटडे को बेरहमी से मारा, कटटे में बांधकर फैका-Best24News

आयोजित रैली में मीरपुर सहित आसपास के गांवों से भी युवा शामिल हुए। रैली को मुख्य अतिथि प्रताप सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला युवा अधिकारी मोनिका नांदल ने बताया कि साइकिल चलाना हमारे वातावरण को ही स्वच्छ नहीं रखता अपितु हमारी सेहत को भी फिट रखता है।

Rewari Crime: अपहरण करके नकदी व ATM छीनने वाले तीन युवक काबू-Best24news
विश्व साइकिल दिवस तो तीन जून को मनाया जाता है, लेकिन इस श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए चार 10 जून तक खंड स्तरीय साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। साइकिल चलाने के साथ साथ लोगों से जल बचाने का भी आह्वान किया।

कार्यक्रम के पश्चात सेवानिवृत्त मुख्य अध्यापक उदयराज द्वारा पौधारोपण भी किया गया। इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक संदीप कुमार, कैप्टन मुकेश कुमार, अशोक कुमार, निखिल, मनोज, गजेंद्र, गौरव, सागर, मोहित, मंगत सिंह आदि मौजूद रहे।