धारूहेडा: स्थानीय नपा कार्यालय में सोमवार को हाउस मिटिंग होगी। नपा सचिव अनिल कुमार ने बताया कि मिटिंग 7 दिसंबर को रखी गई थी, लेकिन इसी दिन धारूहेडा में एक अन्य कार्यक्रम होने के चलते मिटिंग 6 दिसंबर की जाएगी। इस मौके पर कई एजेंडो पर चर्चा की जाएगी। जिसमें नियमित कूडे की सफाई, सेक्टरो में स्ट्रीट लाईट सौ फीसदी चालू करवाने, पार्को में नियमित सफाई व विकसित करना आदि शामिल है। उन्होंने बताया पिछली मिटिंग जुलाई में हुई थी, जिसमे 40 से अधिक प्रस्ताव पास हुए थे। कुछ कार्यो् के अभी भी टेंडर नहीं लग पाए है, जिन पर भी चर्चा की जाएगी।
उपायुक्त के आदेशानुसार मिटिंग केवल निर्वाचित पार्षद ही शामिल होगें। महिला पार्षदो के पति को मिटिंग में प्रवेश वर्जित रहेगा। सचिव ने सभी सहयोग कर अपील की है।
अनिल कुमार, नपा सचिव धारूहेडा