Dharuhera News: रामलीला की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

RAMLILA DHARUHERA

Dharuhera News : यहां सोहना रोड पर नपा कार्यालय के नजदीक जोहड पर जय बाबा सैयद श्री रामलीला क्लब की ओर से रामलीला की जाएगी। रामलीला की तैयारियों को लेकर रामलीला कमेटी बैठक की तथा कलाकारों से तैयारियों को लेकर जिम्मेदारियां बांटी। Dharuhera News

RAMLILA DHARUHERA. 22 JPG

रामलीला कमेटी के संयोजक सूबे सिंह ने बताया कि इस बार कुछ पात्रों को बढाया गया है। नए पात्रों को उनके रोल के बारे में जागरूक किया गया। रामलीला का शुभारंभ 1 अक्टूबर को होगा।

रामलीला की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
रामलीला की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

बैठक में विशाल, रजत, सुनील, अमर, गोरव, राहुल रंगा, सौरभ, रोहित, पुनित, कृष्ण खोला, रोहित, दिपांशु, अभिषेक, देवाश, हेमंत आदि मोजूद रहे।