धारूहेड़ा: सोहना रोड स्थित कार्यालय में सोमवार को नगर पालिका की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता कार्यकारी चेयरमैन सत्यानारायण ने की। बैठक में पार्षदों ने भिवाड़ी से आने वाले दूषित पानी, बदहाल सफाई व्यवस्था और कस्बा में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों का मुद्दा उठाया। बैठक में रखे गए 54 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया और नौ प्रस्ताव पर सहमति नहीं बन पाई। बैठक में नपा के सभी पार्षद मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त 27 जुलाई को हुई बैठक में पारित किए गए प्रस्तावों की समीक्षा भी की गई। अधूरे प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई
उन्होंने कहा कि कर्मचारी सफाई के लिए गलियों में आते ही नहीं है। वार्ड नंबर- 14 से पूजा देवी ने चार गलियों को पक्का करवाने, वार्ड-15 से मनोज सैनी ने कहा कि जनस्वास्थय विभाग की ओर से जगह-जगह सड़क तोड़ दी गई है। उसे ठीक करवाया जाए। पार्षदों ने कहा कि नपा बैठक में बिजली बोर्ड, जनस्वास्थ विभाग व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को भी बुलाया जाए ताकि उनकी समस्याओं को रखा जा सके। वार्ड नंबर-16 से मनीषा सैनी ने सफाई कर्मी बढ़ाने, चार गलियों को पक्का करवाने, वार्ड-17 से पुष्पा सैनी ने तीन गलियों को पक्का करवाने की मांग रखी। कार्यकारी चेयरमैन सत्यनारायण ने कहा कि भिवाड़ी से आ रहा पानी गंभीर समस्या बना हुआ है। जल्द ही अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी ताकि यह पानी की समस्या समाप्त हो सके। इस मौके पर नपा सचिव अनिल कुमार, एमई सत्यप्रकाश, बिल्डिंग निरीक्षक नवल किशोर, जेई दीपक, सफाई निरीक्षक रवि तंवर, अनिल, राजबीर, तेजबीर आदि मौजूद रहे।
सफाई व्यवस्था पर रोष: सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षदों ने विरोध जताते हुए कहा कि सफाई कर्मचारी गलियों में समय पर नहीं आते हैं इतना ही नहीं कूड़ा उठाने वाली गाड़ी भी तीन से चार दिन में एक बार आती है इस बाबत में कई बार सुपरवाइजर व अन्य अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं किया जा रहा है। जब समय पर कूड़ा ही नही उठाया जाता है तो फिर गाड़ी का टेंडर क्यों दिया जाए। काफी विरोध के बाद सुपरवाइजर को बुला कर सफाई व्यवस्था नियमित करवाने की बात कही गई।