धारूहेडा: सुनील चौहान। यहां के लोहरो की ढाणी में नव दुर्गा माता पूजा समिति की ओर से तीसरा माता जागरण का आयोजन किया गया। समाजसेवी ज्ञानीराव ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्जवलित कर जागरण का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पूर्वाचल से जुडे लोग हर साल धारूहेडा में नवरात्रों पर जागरण व माता पूजा का आयोजन करते है जो कि एक सराहनीय कार्य है। धार्मिक कार्यो से लोगों में भाई चारा बना रहता है। दिल्ली व पूर्वाचल से आए कलाकारो ने माता की महिमा का गुणगान किया।
सुबह माता की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। समिति के प्रधान व भाजपा पूर्वाचल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हरिमूरत ने मुख्य अतिथि को माता की फोटो भेंट कर स्वागत किया तथा सभी आगुंतकों का आभार जताया। इस मौके पर राजेश कुमार, रमन सिसोदिया, धर्मबीर, रवि, राजबीर, पूर्णमासी, पूर्व पार्षद महेश पांडेय, केके पांडेय, हरिनारायाण, संजय, संतोष व दीपक तिवाडी आदि मौजूद रहे।