बाबा मोहन राम के दर्शन करने आई धारूहेडा की महिला का मंगलसूत्र और चेन चोरी ?

bhiwadi baba mela

भिवाड़ी: मंदिर में चोरी की वारदाते नहीं थम रही है। मिल्कपुर बाबा मोहन राम मंदिर में दर्शन करने आई धारूहेडा की एक महिला के गले से बदमाशों ने सोने का मंगलसूत्र और चेन तोड़ लिया। जब महिला घर वापस आने लगी तो उसे चोरी का पता चला। अचानक गायब हुए गहनों से महिला की नींद उड गई।खुशखबरी: हरियाणा के इस शहर में दुबई की तर्ज पर लगेगा एक्सपो, जानिए क्या होगा फायदा ?

THANA BHIWADI 11zon

धारूहेड़ा की रहने वाली अशोक देवी ने बताया है कि वो अपने परिवार के साथ बाबा मोहनराम के मन्दिर मे दर्शन करने आई थी। सोमवार को मेले मे उसके गले से मंगलसूत्र और सोने की चेन चोरी हो गई।

 

जिस समय यह वारदात हुई उस समय उनके बगल में एक महिला खड़ी थी। पुलिस ने शक होने पर उसे पूछताछ के लिए महिला पुलिस को सौंप दिया है।हरियाणा पुलिस के तीन कर्मी सस्पेंड, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार, जानिए क्यों किया ऐसा

मामला दर्ज कर जांच शुरू- फूल बाग थाना अधिकारी वीरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि, चेन स्नेचिंग के मामले में महिला से पूछताछ कर उसे छोड़ दिया गया है। बाकी चोरों की तलाश की जा रही है। फिलहाल जेवरात चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।