Makar Sankranti : भारत विकास परिषद ने किए गर्म वस्त्र वितरित, गायो को खिलाया चारा व गुड

धारूहेडा: कस्बे में शुकवार को मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद की ओर मंडल अध्यक्ष राजबीर यादव व उपाधयक्ष राजेश सोनी जरूरत मदं लोगो गर्म कपडे व खिचडी वितरित की। मकर संक्रांति के अवसर पर लोगों ने सुबह जल्दी उठकर स्नानादि के बाद तिल एवं तेल के खाद्य पदार्थ बनाए।khizdi महिलाओं ने अपने से बुजुर्ग महिलाओं के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। मंदिरों में भगवान की प्रतिमाओं को सजाया गया तथा विशेष पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया। घरों में पकवान बनाए गए। संक्रांति के अवसर पर लोगों ने दिनभर पतंगबाजी का आनंद लिया। लोगों ने एक दूसरे की पतंग काटी तथा पेंच भी लड़ाए।
ओमिक्रान हुआ गंभीर: ओमीक्रोन के मामले 5400 पार, टैस्टिंग में हर तीसरा मिल रहा संक्रमित
गोशालाओं में दिन भर लगी रही भीड़: मकर संक्रांति के अवसर पर दान पुण्य करने वालों की गोशालाओं में दिनभर भीड़ लगी रही। इसके चलते लोगों ने गायों को चारा व गुड खिलाकर पुण्य कमाया। गोशालाओं में चारा डालने का सिलसिला सुबह से लेकर शाम तक जारी रहा। इस मोके पर धर्मपाल, सूबेदार चंद्र बोस, त्रिलोक चंद सोनी, राजेंद सैनी, डा हरीश, नरोतम जोशी, रामबीर यादव मौजूद रहे।
Rewari news: चली शीतलहर, बढी ठिठुरन, बाजार में छाया सन्नाटा