Rewari News: योजनाओ के प्रति लोगो को किया जागरूक

bhatsana 11zon

धारूहेडा: आमजन की समस्याओं के समाधान व सराकरी योजनाओ के प्रति जागरूकता के लिए गांव भटसाना में जागरूकता सद्भावना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।हरियाणा के इन शहरो में बनेगे बाइपास, यहां जानिए शहरों के नाम

इस मौके पर कैलाश चंद एड्वोकेट को गांव मे पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणो को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि गरीब परिवार जिनकी वार्षिक आय 180,000/- से कम है उनके आयुष्मान कार्ड (चिरायु कार्ड) बनाए जा रहे है।

bhatsana bhop singh 11zon
सरपंच भूप सिंह ने बताया कि गांव में तीन दिव्यांग है जो पेंशन बनवाने के लिए भटक रहे है। अधिवक्ता ने इसका सहयोग करने की बात की। उन्होंने कहा अनुसूचित जाति के परिवारो को रोजगार के लिये बैंक लोन दिया जा रहा है।Haryana News: रेवाडी डिपो की सात बसे हुई कंडम, इन रूटों पर बसो का संचालन बंद

इस मौके पर सुल्तान सिंह, अभेय सिंह पंच, हीरालाल , अनिता , सरोज , प्रियंका , अनिता, फतेहसिंह, सत्यनारायण, साधुराम, सूबेदार धर्मसिंह आदि मौजूद रहे।