धारूहेड़ा: दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित हीरो मोटो कोर्प में मॉक ड्रिल करके आग से बचाव के लिए कर्मचारियों को जागरूक किया। फायर आफिसर योगेंद्र वर्मा ने बताया कि आजकल लापरवाही के चलते आग लगने की सबसे ज्यादा मामला सामने आ रहै हैं और आग से बचाव के लिए कर्मचारियो को जागरूक करना बहुत जरूरी है।
इतना ही नहीं अगाजनी वारदतो के बाद भगदड के चलते ही हादसा हो जाता है। कर्मचारियो को किसी भी कर्मचारी को चोट लगने पर कैसे उसे उपचार के ले जाना है। मॉक ड्रिल के माध्यम से विजय गुप्ता ने ओबरवेशन करते सुरक्षा व्यवस्था को ओर बेहतर बनाने के लिए जागरूक किया।
थोडी सी लापरवाही से जान चली जाती है। कर्मचारियो को सीपीआर के बारे में जागरूक किया। आग बुझाने के लिए कौन कौन से सिंलेडरों को उपयोग में लाए, इस बाबत भी जागरूक किया।