धारूहेडा में महाबीर जयती पर बैड बाजे के साथ निकाली रथ यात्रा
धारूहेडा: औद्योगिक कस्बे में महाबीर जयंती पर्व हर्षोल्लास मनाया गया। इसा मौक पर समाज की ओर से बैंड बाजे के साथ रथ यात्रा निकाली गई। यात्रा मैन मंदिर से शुरू होकर सोहना रोड, भगत सिंह चौक से नसिया जी मार्ग पर आकर समाप्त हुई।Bawal Accident: खड़े ट्राला से हाइवा टकराया, चालक की मौत
जेन समाज के प्रधान निवेश जैन ने बताया कि महाबीर भगवान ने जियो ओर जीने का संदेया दिया था। संसार में हर प्राणी का जीने का हक है। सभी जीव एक समान है। रथ यात्रा का जगह जगह फूल मालाओ से स्वागत किया गया।
IGU Rewari: राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का किया शुभारंभ
धर्मध्वजा को हाथों में उठाए जैन समाज के लोग भगवान महावीर के संदेश अहिंसा परमो धर्म…जियो और जीने दो… पर नृत्यमय आराधना करते आगे बढ़ रहे थे। महिलाओ ने रथ यात्रा में नृत्य करके खुशिया जाहिर की।
इस मौके पर सरंक्षक विजय कुमार जैन, जैन स्कूल के प्रधान विपिन जैन, मुकेश जैन, गौरव जैन, कवर सेन जेन, समुंत प्रकाश, लालचंद जैन, नपा उपचेयरमैन अजय जांगडा, मंगल अग्रवाल, ईश्वर, विकास जैन, मोहित जेन, राजबाला, अनमोल जैन खडक पटवारी, महेंद्र जांगडा आदि मोजूद रहे।