धारूहेडा: सुनील चौहान। औद्योगिक कस्बे में बदमाश को पुलिस का बिल्कुल भी भय बनी है। आये दिन कस्बे में सरेआम लूटपाट की वारदाते हो रही है। एक बार फिर फोरचून कार में सवार होकर चार युवको ने हथियार के बल पर एलवोन कट के निकट बोलेरो गाडी छीन ली। कार मेंं दो मोबाइल व कार के कागजात भी थे।
सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में गुमीना निवासी अनूप कुमार ने बताया कि उसने धारूहेडा स्थित एलवोन सोसायटी में मकान लिया हुआ है। वह गुरुग्राम से अपने एलवोन सोसायटी स्थित मकान पर बोलरो से जा रहा कि सोसायटी से पूर्व मोड पर फोरचून कार चालक ने उसकी कार के आगे अपनी कार लगा दी। इसी बीच एक युवक ने उसकी कार का दरबाजा खोलते हुए उनकी कनपटी पर हथियार लगा दिया। वह भय के चलते कार से नीचे उतर गया। दो युवक उसकी बोलरो में सवार हो गए तथा भिवाडी की ओर ले गए। कार मे उसके दो मोबसल कार के कागजात भी थे। वारदात के बाद बदमाश फोरचून कार से उनके पीछे पीछे चले गए। वारदात के बाद उसने कमरे पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सूचना पाकर नाकाबंदी की, लेकिन आरोपितों का सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने अज्ञात चार बदमाशों के खिलाफ बोलेरो छीनने व आमर्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।