Loot in Dharuhera: Lift देकर सैनिक से की लूटपाट, अधमरा कर खेतों में फैंका

Thana Dhr

Loot in Dharuhera:  कस्बे लूटपाट की वारदातें नही थम रही है। एक बार फिर  Loot in Dharuhera  एक जवान को लिफट देकर नकदी छीनने के बाद उसके साथ मारपीट कर उसे खेंतो फैंक कर फरार हो गए।

Haryana budget 2024: हरियाणा पर कुल 4.51 लाख करोड़ रुपये कर्ज: Hooda, सीएम ने कहा कम हुआ है कर्ज

धारूहेड़ा पुलिस के अनुसार, राजस्थान के तिजारा निवासी करण सैनी आर्मी में श्रीनगर में तैनात हैं। वह छुट्‌टी लेकर श्रीनगर से वापस अपने घर आ रहे थे। रात को बस द्वारा दिल्ली से धारूहेड़ा पहुंचे। ओवरब्रिज पर टपूकडा जाने के लिए उसने एक टेंपों में लिफट ले ली। जबकि उसके पहले ही तीन चार युवक सवार थे।

आरोपी टैंपो को लेकर भगत सिंह चौक से नंदरामपुर बास की तरफ बढ़े। इसी रोड पर कुछ किलोमीटर आगे चलने के बाद सुनसान जगह देखकर पीछे बैठे एक शख्स ने उनके गले में रस्सी जैसा फंदा डाल दिया।

SAINIK

अधमरा कर फैंका

एक आरोपी ने सिर और हाथ पर लोहे की छोटी रॉड से हमला किया, जिससे वह बेहोश हो गए। आरोपियों ने करीब 5 हजार रुपए कैश, मोबाइल, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम पहचान पत्र, क्रेडिट कार्ड, आर्मी का आई कार्ड और दो बैग छीन लिए। उन्हें होश आया वह खेत में पडा हुआ था।

पुलिस ने किया मामला दर्ज Loot in Dharuhera

करण पैदल-पैदल ही राजस्थान की सीमा तक पहुंच गए। वहां उन्हें राजस्थान पुलिस के कुछ जवान मिले। जिनकी मदद से करण ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। रात में पुलिस मौके पर भी पहुंची। इसके बाद करण को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Haryana Budget: छठे दिन CM Manohar lal ने की तीन बड़ी घोषणाएं, जानिए क्या होगा इनका फायदा

अस्पताल से छुटी मिलने के बाद वह धारूहेडा थाना पहुंचा। मामला हरियाणा का होने के चलते उसने धारूहेड़ा थाना पुलिस शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।