Life Long Company Dharuhera: ब्लास्ट से घायल हुए 8 श्रमिकों हालत अभी भी गंंभीर, रोहतक से दिल्ली किए रैफर

LIFE LONG BLAST 11zon
धारूहेडा : लाईफ लोंंग कंपनी मे ब्वायलर फटने से निकला धुआ

दो दिन से कंपनी को ढाई करोड का नुकसान, सोमवार को बी शिफ्ट में कार्य शुरू
Life Long Company :   लॉग लाईफ कंपनी Life Long Company  में वायलर डस्ट क्लस्टर की पाइप लाइन फटने से भीषण धमाके के बाद घायल हुए कर्मचारियों में 8 श्रमिकों की अभी भी हालत नाजुक बनी हुई है । 8 श्रमिको को रोहतक से दिल्ली रैफर किया गया है।

Dharuhera News: यूरो ग्रुप के 292 छात्रों ने की सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा उर्तीण

बता दे कि Life Long Company कंपनी में तीन शिफ्टों में कार्य किया जाता है। एक शिफ्ट में करीब 300 लोग कार्य करते हैं। जिस डस्ट कलेक्टर पाइप में हादसा हुआ, वहां करीब 60  कर्मचारी काम कर रहे थे, जो हादसे का शिकार हो गए।

 

 

घायल 23 कर्मचारियों को रोहतक पीजीआई, 10 को रेवाड़ी सिविल अस्पताल और 5 को धारूहेड़ा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रोहतक भेजे गए 8 श्रमिको को हालत गंभीर होने पर दिल्ली में रैफर किया गया है। Life Long Company

LONG LIFE COMPANY DHR

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मांगी रिपोर्ट:  कंपनी में हुए हादसे के मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एक कमेटी का गठन कर रिपोर्ट मांगी है। रेवाड़ी एसडीएम विकास यादव की अध्यक्षता में बनी कमेटी के सदस्यों एडिशनल लेबर डायरेक्टर कुशल कटारिया, लेबर इंस्पेक्टर राजबीर, सेफ्टी एंड हेल्थ असिस्टेंट डायरेक्टर दिनेश यादव व फायर अधिकारी राजबीर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा कंपनी के कागजात चैक किए है। टीम की ओर से रिपोर्ट आगे भेजी जाएगी।

MSP: गेहूं की 1 अप्रैल ओर सरसों की खरीद 28 मार्च से होगी, इन किसानो की फसल बेचने पर रोक

 हादसे के 24 घंटे के बाद हुआ मामला दर्ज: हादसे के 24 घंटे बाद कंपनी व ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।  कंपनी कर्मचारी राजकुमार ने धारूहेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह इस कंपनी में शिवम ठेकेदार के माध्यम से लेबर का काम करते हैं। Life Long Company

यह डस्ट कलक्टर पहले भी दो बार फट चुका है, लेकिन उस दौरान कोई नुकसान नहीं हुआ था। कम्पनी प्रबंधन व ठेकेदारों को इसे ठीक किए जाने को लेकर कई बार बताया गया, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।

एक प्लाटं चालू: टीम की ओर से ओडिट किया जा चुका है। सोमवार को  प्रशासन ने (  Life Long Company )एक प्लाटं को उत्पादन करने की अनुमति दे दी है। जिसके चलते एक प्लांट में बी शिफ्ट में कार्य शुरू हो गया है। जहा पर हादसा हुआ था वहा पर अभी कार्य बंद है।

Haryana news: नायब सैनी सरकार एक ओर तोहफा, अब कुंवारो व विदुरों को मिलेगी इतनी Pension

दो दिन में ढाई करोड का नुकसान: टीम की ओर जांच की गई है। जिस यूनिट में हादसा हुआ था वह अभी बंद है। बाकि दूसरे प्लांट में सोमवार को बी शिफ्ट में उत्पादन शुरू किया गया है। दो दिन के दौरान करीब ढाई करोड का नुकसान हो गया है।
सुभाष राणा, महाप्रबधंक, Life Long Company