IGU Rewari: गणित विभाग द्वारा व्याख्यान का आयोजन

igu 1

रेवाडी: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में गणित विभाग द्वारा महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन के व्याख्यानों की श्रृंखला में ‘द रोल एंड एप्लीकेशन ऑफ सिंपलेक्स मेथड इन एलपीपी’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।ब्राह्मण सभा रेवाड़ी ने दीपोत्सव धूमधाम से मनाया

मुख्य वक्ता हिमाचल प्रदेश, विश्वविद्यालय के गणित विभाग की सह आचार्य डॉ. विजेयता पठानिया रही। विभागाध्यक्ष प्रो. सुरेश कुमार ने मुख्य वक्ता को पौधा देकर स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

IGU

मुख्य वक्ता डॉ. विजेयता पठानिया ने सिंपलेक्स मेथड की एप्लीकेशन का उपयोग एक सामान्य व्यक्ति भी अपने दिनचर्या में कैसे कर सकता है के सभी प्रकार के तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।

उन्होंने विभिन्न शोध कार्यों में होने वाले इसके उपयोग एवं फायदों के बारे में सभी विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को अवगत करवाया। विभागाध्यक्ष प्रो. सुरेश कुमार ने कहा कि इस प्रकार के व्याख्यान निरंतर होते रहने चाहिए ताकि विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को निरंतर नए शोध कार्यों के बारे में सीखने को मिलता रहे।Rewari पुलिस ने जारी की एडवाईजरी, दिल्ली में इन वाहनों की एंट्री बंद

इस अवसर पर प्रो. ममता कामरा, प्रो. मंजू परूथी, श्री सतीश खुराना, डॉ. महावीर बड़क, डॉ. राजेंद्र कुमार, डॉ. प्रतिभा यादव, मिस्टर विपिन गुप्ता, मिस्टर अरूण सहित सभी विद्यार्थी एवं शोधार्थी उपस्थित रहे