Haryana: रेवाड़ी में 11 दिन बाद बंद हुई वकीलों की स्टाइक, जानिए क्या थी मांग

पहले ही बदनाम था थाना धारूहेड़ा अब एक ओर लग गया कलंक

हरियाणा: हरियाणा के रेवाडी जिले का थाना धारूहेड़ा एक बार फिर बदनाम हो गया है। जिसे थाने में थानाधिाकारी रहे, उसी थाने में मामला होने पर पुलिस को काफी जल्लत उठानी पडती है। 12 दिन लगातार हडता के बाद आखिर ​अधिवक्ताओं को नाम मिल ही गया।

REWARI COURT

जानिए क्या था विवाद: 14 जुलाई को कांवड के लिए खिजूरी के पूर्व सरपंच मुकेश कुमार अपने साथी के साथ कार में हाईवे पर गए थे। वहीं दो उन्होंने वीयर ली थी। गश्त कर रही पुलिस व अधिवक्ता के बीच कहासुनी हो गई। ऐसे में थानाधिकारी ने उसकी कार की चाबी निकाल ली। जब अधिवक्ता थाने आए तो उसके साथ मारपीट की।Rewari: हाईवे पर चलाया अभियान, 16 वाहनों के काटे चालान

इसके विरोध में बार एसोसिएशन के प्रधान सौरभ यादव सहित अन्य सदस्यों ने एसपी दीपक सहारण से मुलाकात करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। एसपी ने मामले की जांच एएसपी को सौंपी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद वकीलों ने रेवाड़ी कोर्ट में वर्क सस्पेंड कर दिया।

थाना प्रभारी को किया था सस्पेंड

इसके बाद आनन-फानन में एसपी की तरफ से धारूहेड़ा थाना प्रभारी प्रह्लाद सिंह को लाइन हाजिर कर दिया, लेकिन वकील एसएचओ व सब इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े रहे।

Thana Dhr

बाद में जब बार एसोसिएशन के प्रधान थाने से सीसीटीवी फुटेज कर गृ​ह मंंत्री से मिले तो दोनो के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए। मामला दर्ज होने के बाद वकीलो ने बुधवार को धरना समाप्त कर दिया है।Rewari: बारिश से सड़क पर भारा पानी, अलवर बायपास पर अवरोधक का कार्य रूका

हले ही बदमाश थाना धारूहेडा: कई सालों पहले इस थाने मे एक महिला ने थाना परिसर में जहर खा लिया था। उसके बाद कई बार यह थाना सुर्खियों में रहा। इतना ही पहीं थाना के कई क्वाटर में सरेआम बिजली चारी करते भी पकडा गया था। जिससे पुलिस प्रशासन की खूब किरकरी हुई थी।

 

करीब छह माह पहले सेक्टर छह के थानाधिकारी पर अपने थाने में धोखाधडी का मामला दर्ज हुआ है। करीब दो साल पहले पूर्व विधायक के कहने पर थाना धारूहेड़ा का थानाधिकारी लाईन हाजिर हुआ था। इससे साफ जाहिर है थाना धारूहेड़ा किस किस तरह बदनाम हो चुका है।