भिवाडी: मारपीट के मामले में एक जने को जमानत मिलने के बावजूद गिरफ्तार करने और सेटलमेंट करने के लिए 45 हजार रूपए मांगने के आरोप में वकीलो का गुस्सा फूट पडा।Rewari Fire News: महेश्वरी गैराज में खडी कार में लगी आग, बडा हादसा टला
भिवाड़ी बार एसोसिएशन और तिजारा बार एसोसिएशन के वकीलों ने बुधवार देर शाम भिवाड़ी थाने के सामने धरना प्रदर्शन किया। इतना ही जमकर पुलिस प्रशासन की गुंडागर्दी के विरोध मे नारे बाजी की।
भिवाड़ी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप दायमा ने बताया कि प्रदीप को मार पिटाई के मामले में मटीला चौकी के एएसआई रुपेश यादव ने गिरफ्तार किया था। जिस पर उसको जमानत भी मिल चुकी है। कोर्ट की अवहेलना करते हुए दोबारा से प्रदीप को हिरासत में ले लिया और थाने में बैठा कर उसके साथ मारपीट की ।
इनता ही नहीं एएसआई रुपेश यादव सेटलमेंट करने के लिए उससे 45 हजार रुपए की मांग कर रहा है, पैसे नहीं देने पर उसे अन्य धाराओं में भी फंसाने की धमकी दी जा रही है।Rewari Fire News: महेश्वरी गैराज में खडी कार में लगी आग, बडा हादसा टला
आश्वसन पर प्रदर्शन रोका: सैकड़ों की संख्या में वकील भिवाड़ी थाना के सामने एकत्रित हुए और धरने पर बैठ गए। आईपीएस सुजीत शंकर व थानाधिकार संजय शर्मा के आश्वासन मिलने के बाद वकीलों ने करीब 8 धरने को समाप्त कर दिया।