Bhiwadi: महाराष्ट्र पुलिस बताकर किया किडनैप: तिजारा DSP ऑफिस ले जाकर मांगी पांच लाख फिरौती, एक युवक चढा पुलिस के हत्थे

KIDNEP

भिवाड़ी: ठगी के आजकल नए नए हथकंडे अपनाए जा रहे है। भिवाडी पार्क घूम रहे एक युवक को चार बदमाशो ने महाराष्ट्र पुलिस बताकर अपहरण कर लिया। इतना ही नहीं तिजारा डीएसपी कार्यालय के पास लेकर जाकर युवक से ऑनलाइन 22 लाख की ठगी करने का आरोप लगाते हुए मामला सुलटाने के लिए पांच लाख रुपए मांगे।Rewari: लड्डू गोपाल की धारूहेड़ा में निकाली झांकी, भंडारा आयोजित

 

ये चढे हत्थे: महिला की शिकायत पर तिजारा पुलिस ने टीम का गठन कर महिला को रुपयों का बंडल देकर भेज दिया। रुपए लेते समय पुलिस टीम ने बदमाश को दबोच लिया। अन्य तीन बदमाश ब्रेजा कार दूर खडे थेजो कार्रवाई के बाद युवक को सड़क छोड़कर फरार हो गए।THANA BHIWADI 11zon

​अपहरण करने के बाद बदमाशो ने युवक के परिवार के पास फोन किया कि तिजारा आ जाओ और इनसे बात कर लो। DSP ऑफिस पहुंचने पर 5 लाख रुपए देकर मामला सुलटाने की बात कही। चारों ही बदमाश सतवीर को गाड़ी में बैठा कर कहीं पर ले गए और बार-बार फोन कर रुपए मांगते रहे

पोते को जान से मारने की धमकी दी। इस पर जीत कौन ने घबराते हुए 5 लाख रुपए देने की हां कर ली। तुरंत ही कुछ लोगों को लेकर तिजारा थाना अधिकारी के पास पहुंच गई।ONGC ने निकाली 2500 भर्ती, 10 से स्नातक करें अप्लाई

पुलिस को बताया सारा मामला
जीतकौर पत्नी जागीर सिंह ने भिवाड़ी एसपी करण शर्मा मामले के संबंध में रिपोर्ट दी है। तिजारा थानाधिकारी राजकुमार मीणा ने बताया कि महिला जीतकौर की सूचना के बाद तुरंत ही पुलिस टीम का गठन कर और एक पैसों का बंडल देकर बदमाशों की बताई जगह पर भेजा गया। पुलिस टीम उसके पीछे-पीछे चली गई।Haryana: हडताल पर रहे क्लर्को को मिलेगी पूरी सैलरी: सीएम ने दिया ये ब्यान

जीत कौर ने फिरोजपुर रोड पर जाकर जैसे ही आरोपी को पैसों का बंडल दिया वैसे ही पुलिस ने तुरंत धावा बोलकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी जगह खड़े तीन आरोपी युवक को छोड़कर फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपी अपने आप को गंगापुर सिटी का बता रहा है।