सुनील चौहान! धारूहेड़ा: काफी मशक्कत के बाद आखिरकार दिल्ली जयपुर हाईवे पर मालपुरा के पास एनएचएआई ने खूनी चौक को सीमेंट के बेरिकेट लगाकर बंदकर दिया है। हीरो चोक के पास बना यह अवैध कट दुपहिया वाहन चालक व पैदल श्रमिको के लिए आफत बना हुआ था। आये दिन हो रहे हादसो के चलते इस चौक को लोग खूनी चौक कहने लगे थे।Dharuhera: शौचालय की दीवार के नीचे दबने से छात्र की मौत, महेश्वरी के स्कूल में मची अफरा तफरी
बता दे कि सिक्स लेन बनाए जाने पर दोनो हाइवे के बीच लोहे की ग्रिल लगा दी गई जिसके चलते एक दूसरे हाइवे से वाहनो का टकराने का भय कम हो गया है। लेकिन मालुपरा के पास बने हीरो चोक लोगो के लिए परेशानी बना हुआ था। जल्दी पहुचने के इसी कट से वाहन निकालते थे।
छह माह में 10 हादसे: पिछले छह माह में इस चौक पर एक दर्जन से अधिक हादसे हो चुके है, जिसे छह युवकों की मौत तथा आधा दर्जन से ज्यादा हादसे हो चुके है। इतना ही नहीं कंपनियो से शिफ्ट छुटने पर इस चौक पर घंटो जाम लगा रहता था। कई बार लोगो ने एनएचएआई को इस चौक को बदं करने की अपील की, लेकिन पिछले चार पांच साल यूं बंद करने कार्य अधर में लटका हुआ था। बताया जा रहा है कुछ कंपनी संचालक इसे बंद नहीं करने दे रहे थे। ताकि उनके वाहन यहां से जल्दी पहुंच सके।रेवाड़ी में CNG के रेट घटे, दिल्ली एनसीआर में बढे, देखिए लेटैस्ट रेट
………
औद्योगिक कस्बे में डयूटी जाने के लिए इसी चौक से पैदल श्रमिक गुजरते है। लाईट की व्यवस्था नहीं होने के चलते रात को पैदल श्रमिक आये दिन हादसे का शिकार हो रहे थे। अब हादसे नहीं होगें।
कर्णपाल शेखावत, सेक्टर छह
…….
चार दिन पहले इस चोक पर सामान लेने वाले दो श्रमिको को एक पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे एक श्रमिक की मोत हो गई। यहां पर पुलिस नहीं रहने चलते वाहन चालक हादसे के बाद भाग जाते है। इस चौक को बंद करने से हादसो में राहत मिलेगी।
कमलेश, सेक्टर छह
…….
हाईवे पर कई जगह अवैध कट मौत को दावत दे रहे है। प्रशासन पिछले पांच साल से कट बंद करने के लिए बैठके करके आदेश देता है, लेकिन आज भी कइ अवैध कट चालू है। अवेध कटों को बंद करना बहुत जरूरी है।
देंवेद्र सिंह, महेश्वरी
………..
इस कट पर कितने मां अपने लाल खो चुकी है वही कईयो के सुहाग उजड गए है। हर दिन कोई न कोई यहां पर मौत के घात पहुंच ही जाता है। अवैध कट बंद करना सहराहनीय पहल है।
भीम, धारूहेड़ा
धारूहेडा: दिल्ली जयपुर हाईवे पर मालपुरा के पास बदं