Dharuhera: बेंड बाजे के साथ निकाली खाटू श्याम की शोभा यात्रा

JHAKI

धारूहेड़ा: श्री श्याम सेवा समिति की ओर से शनिवार को श्री श्याम खाटू महाराज की बैंड बाजे के साथ खाटू श्याम बाबा की अखंड ज्योति एवं भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.

झांकी हनुमान मंदिर शुरू हुई तथा भगत सिंह, मुख्या बाजार से होते हुए वापस मंदिर पहुंची. समाजसेवी व मुख्य अतिथि विकास शर्मा ने शोभा यात्रा को रवाना हुआHaryana: रेवाडी के इस होटल के जायकेदार परांठे, खुशबू ऐसी कि दिल्ली से खींचे चले आते हैं लोग

समिति की ओर से भव्य शोभा यात्रा हाथी, घोड़ा, ऊंट की सवारी व बैंडबाजे के साथ निकली, जिसमें औरतें हाथ में श्याम बाबा का झंडा लिये पैदल चल रही थीं,

वहीं श्याम मंडल के कार्यकर्ता बाबा के झांकी के श्याम खाटू का नारा लगाते हुए नाचते हुए चल रहे थे. झांकी का जगह जगह स्वागत किया गया. इस मौके पर प्रधान सतपाल भारद्वाज, हजारीलाल रोहिल्ला, लीला राम जागिंड, विजय सेन, सोनू रा​हिल्लाख् कृष्ण रोहिल्ला, स्मार्ट सिंह मोजूद रहे.