Rewari News, Best24News : यहां के Dharuhera सेक्टर चार व छह से शनिवार रात को श्री श्याम के जय जयकारो के साथ तीन बसो मे श्रऋालुओ का जत्था रवाना हुआ। बसो में करीब 150 श्रद्धालु सवार हुए। रात को खाटू श्री श्याम के जयकारो के साथ बस रवाना हुई।Rewari News: कंरट लगने से बंदर हुआ बहोश, टीम ने बचाया
श्री श्याम सेवा समिति के सदस्य राजेश कुमार ने बताया कि हर साल श्री श्याम के दरबार में पहुचने वालो की भीड बढती ही जा रही हैं पिछले साल दो बसो से श्रऋालु बाबा के दरबार के पहुंचे थे।
खुशखबरी: अब दूसरे राज्यो में फैल विद्यार्थी भी हरियाणा बोर्ड से दे सकते है परीक्षा, जानिए कैसे व क्या रहेगी फीस
इस बार तीन बसो मे श्रद्धालु पहुंच रहे है। बाबा की महिमा इतनी अपरमपार है कि हर साल श्रद्धालु बढते ही जा रहे है। रात को करीब 10 बजे जय जयकारो से तीनो बसे रवाना हुई। इस मौके पर चरण सिंह, गिरीराज, विष्णु व राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।