Khatu  Shyam Fair: रींगस के लिए Rewari से चलेगी Special Train

Khatu  Shyam Fair : राजस्थान के खाटू श्याम मेले के  Khatu  Shyam Fair  लिए एक बार फिर रेलवे ने रेवाडी के लोगो को बडा तोहफा दिया है। रेलवे ने खाटू श्याम जी में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेवाड़ी-रींगस के बीच  Special Train  स्पेशल रेल सेवा Khatu  Shyam Fair  शुरू की है। यह ट्रेन 2 मार्च से चलेगी।

 

SHYAM TRAIN

Kisan Andolan: पत्थरबाजी, आंसू गैस के गोले, जानें- पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर अब कैसे हैं हालात

जानिए किन दिन चलेगी ट्रेन Khatu  Shyam Fair

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 09637 रेवाडी-रींगस स्पेशल रेलसेवा 2, 3, 6, 8, 9, 10 23, 24, 25, 29, 30 व 31 मार्च को (12 ट्रिप) संचालित होगी।

जानिए क्या रहेगा समय Khatu  Shyam Fair

ये ट्रेन रेवाड़ी से सुबह 11.40 बजे चलेगी व दोपहर 2.40 बजे रींगस पहुंचेगी। 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल भी रींगस से दोपहर 3.00 बजे रवाना होकर शाम 6.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।

Dharuhera से छात्र का Kidnep , मची अफरा तफरी

बता दे कि होली पर रींगस में खाटू  श्याम  Khatu  Shyam Fair का मेला लगता है। मेरे मे देशभर से लाखो लोग बाबा के Special Train दर्शन करने लोग आते है। इसी के चलते रेलवे ने लोगो को पहुंचने में परेशनी नही, ये स्पेशल ट्रेन चलाई गई है।