धारूहेड़ा: यहां के भगत चौक पर तालों की चाबी बनाने वाली मिस्त्री का हत्या किया शव मानेसर के पास झाडियों मे पडा मिला है। मृतक भाई संजय ने उनके ताउ के लडकों पर अपहरण करके हत्या का आरोप लगाया है। सीआइए धारूहेड़ा ने एक युवक को पूछताछ के लिए हिसारत में भी लिया है।Dharuhera: सावधान! कालोनियों में आपूर्ति हो रहा दूषित पानी
बता दे कि धारूहेड़ा के रहने वाले संजय व सुभाष तालो की चांबी बनाने का कार्य करते हैंं। 20 सितंबर को संजय किसी काम को लेकर कहीं चला गया था। वही उनका भाइ सुभाष भगत सिंह चौक पार चाबी बना रहा था। 20 सितंबर को एक कार आई तथा उसके चाबी बनाने के लिए उसके भाई सुभाष को ले गया। जब वह शाम तक घर नही आया तो परिजनों ने उसकी तलाश की।
झाडियों में मिला शव: सुभाष का शव 21 सितंबर दोपहर को मानेसर के पास झाडियों में पडा मिला। मृतक सुभाष को मुंह कुचला हुआ है। मानेसर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करके शव धारूहेड़ा पुलिस को सौंप दिया है।
परिजनो ने हत्या का लगाया आरोप : मृतक के भाई संजय ने बताया कि उसके ताउ के लडकों का काफी समय से विवाद चला रहा है। उनका आरोेप है कि उसके भाई का इन्ही ने अपहरण करवाकर हत्या करवाई है। हत्या के बाद शव को फैंक दिया गया है।Dengue in Haryana : हरियाणा में डेंगू का कहर! यहां जाने बचाव, जानिए किन शहर में सबसे ज्यादा केस
सीसीटीवी फुटेज को कब्जे: पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को कब्जे ले लिया हैं जिस कार से चाबी मिस्त्री को लेकर गए थे, उस कार चालक को हिरासत में ले लिया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही हैं। जांच के खुलासा होगा कि उसने इसे कहां पर छोडा था।
मृतक के मुंह को कूचला हुआ है। आशंका है कि उसकी हत्या की गई है। परिजनो ने हत्या का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है।
एएसआई, चमन चौहान, जांच अधिकारी धारूहेड़ा