कापडीवास ने कहाः आपदा की इस घडी में सरकार किसानों के साथ
Hailstorm, रेवाड़ी। ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल को लेकर पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापडीवास ने चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी से फोन पर बात कर स्पेशल गिरदावरी की मांग की है। कापडीवास ने कहा कि किसानों की साल भर की मेहनत पर ओलावृष्टि ने पानी फेर दिया है।
इसके चलते किसानों को भारी नुकसान हुआ है। आपदा की इस घडी में सरकार किसानों के साथ खड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि सीएम ने आश्वासन दिया है कि आपदा कि इस घड़ी में सरकार किसानों के साथ है।
कापडीवास ने कहा कि फसल पूरी तरह से पककर तैयार है, ऐसे में ओलावृष्टि से कई स्थानों पर फसल पूरी तरह बर्बाद होने की बात सामने आई है। ऐसे में जरुरी है कि तुरंत स्पेशल गिरदावरी कराकर किसानों को तुरंत राहत दी जाए।
औद्योगिक कस्बे में शुक्रवार तेज अधंड के साथ बारिश आई तथा ओलावृष्टि भी हुई है। बेमौसम हुई बारिश तथा ओलावृष्टि से किसानो की नींद उड गई है। फिलहाल कस्बे में फसल कटाई का कार्य जारी है। बारिश ने किसानों की पूरी साल मेहनत चोपट हो गई है।
बता दे कि मौसम विभाग की ओर से कई दिनो से चेतावनी दी जा रही थी कि 29 से 31 तक बारिश होगी। बताया गया था कि कहीं कही तेज अंंधड के ओलावृष्टि भी हो सकती है।
शुकवार करीब 4 बजे धारूहेड़ा, सेक्टर छह, सेक्टर चार, महेश्वरी, गढी अलावलपुर, मालपुरा, कापडीवास, जोनियावास, आकेडा, मालाहेडा, घटाल आदि के गांवों में करीब 20 मिनट तक बारिश हुए तथा ओलावृष्टि भी हुई। ओलावृष्टि व बारिश किसानो की गेंहू की फसल बिखर गई है। वहीं किसानो को काफी नुकसान हो गया है।