Job in haryana : हरियाणा में स्टाफ नर्स, एएनएम सहित कई पदों पर नौकरियां, कल से करें आवेदन

हरियाणा :  हिसार में डिस्ट्रिक्ट हेल्थ एवं फेमिली वेलफेयर सोसाइटी (DHFWS) ने मेडिकल ऑफिसर, आयुष मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स, एएनएम सहित विभिन्न पदों के लिए भर्ती विज्ञापन निकाला है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2021 है. डिस्ट्रिक्ट हेल्थ एवं फेमिली वेलफेयर सोसाइटी, हिसार भर्ती 2021 के तहत कुल 89 रिक्त पद भरे जाने हैं. इसके लिए आवेदन ऑनलाइन करना है. अवदेन की वेबसाइट है- http://nhmharyana.gov.in/ . आवेदन प्रक्रिया पांच अगस्त से शुरू होगी. यह भर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाण के अंतर्गत हो रही है.

 

महत्वपूर्ण तिथियां

 

आवेदन प्रारंभ- 05 अगस्त 2021
आवेदन की अंतिम तिथि- 16 अगस्त 2021

 

वैकेंसी का विवरण

 

मेडिकल ऑफिसर- 06 पद
आयुष मेडिकल ऑफिसर- 04 पद
स्टाफ नर्स (महिला)- 37 पद
एएनएम- 17 पद
फार्मासिस्ट- 05 पद
ऑप्टोमेट्रिस्ट- 01 पद
जोनल एंटोमोलॉजिस्ट- 01 पद
स्पेशल एजुकेटर- 01 पद
टीबीएचवी- 01 पद
सेक्रेट्रियाट असिस्टेंट- 01 पद
बुककीपर- 01 पद
पैरा मेडिकल वर्कर- 01 पद
टेक्नीशियन- 10 पद
एसटीएलएस- 01 पद
डिविजनल बायोमेडिकल इंजीनियर- 01 पद
सीनियर डॉट्स प्लस टीबी एचआईवी सुपरवाइजर- 01 पद

 

शैक्षिक योग्यता-

 

मेडिकल ऑफिसर- एमबीबीएस की डिग्री और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्ट्रेशन.
आयुष मेडिकल ऑफिसर- आयुर्वेद चिकित्सा में बैचलर डिग्री.
स्टाफ नर्स (महिला)- बीएससी नर्सिंग/जीएनएम कोर्स. साथ ही हरियाणा नर्स रजिस्ट्रेशन काउंसिल में रजिस्ट्रेशन.
एएनएम- एएनएम का कोर्स किया होना चाहिए. साथ ही हरियाणा नर्स रजिस्ट्रेशन काउंसिल में रजिस्ट्रेशन.
फार्मासिस्ट- 12वीं में फिजिक्स और केमिस्ट्री पास होने के साथ फार्मेसी में डिप्लोमा.
ऑप्टोमेट्रिस्ट- ऑप्टोमेट्री में डिप्लोमा होना चाहिए.
जोनल एंटोमोलॉजिस्ट- जूलॉजी में एमएससी. एक विषय एंटोमोलॉजी होना चाहिए.
स्पेशल एजुकेटर- एमएससी डिसबिलिटी स्टडीज में.
टीबीएचवी- 12वीं पास होने के साथ एमपीडब्लूआई एचएचवी एएनएम/हेल्थ वर्कर का सर्टिफिकेट
सेक्रेट्रियाट असिस्टेंट- सेक्रेट्रियल असिस्टेंस में डिप्लोमा या डीसीए होना चाहिए.
बुककीपर- बीकॉम कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए.
पैरा मेडिकल वर्कर- हाईस्कूल या 12वीं पास होने के साथ पीएमवी की ट्रेनिंग.
टेक्नीशियन- बी फॉर्मेसी में रजिस्ट्रेशन.
एसटीएलएस- ग्रेजुएशन
डिविजनल बायोमेडिकल इंजीनियर- बीई इलेक्ट्रॉनिक्स या इसका समके समकक्ष की डिग्री.
सीनियर डॉट्स प्लस टीबी एचआईवी सुपरवाइजर- ग्रेजुएट होने के साथ कंप्यूटर ऑपरेशन का दो महीने का सर्टिफिकेट कोर्स.