धारूहेडा: औद्योगिक कस्बा धारूहेडा मे मंगलवार को एक बार फिर दिल्ली जयपुर हाईवे पर भयंकर जाम लग गया। जाम के चलते वाहन कई घंटे फसे रहे। जाम लगने का कारण हाइ्रवे पर पर सडक निर्माण बताया जा रहा है।Dharuhera: तीर्थ यात्रा की तैयारियो को लेकर बैठक आयोजित
बता कि हाईवे पर मैन रोड को बनाया जा रहा है। बिना किसी तैयारी के चलते आधे हाईवे पर बैरिकेट लगाकर निमार्ण किया जा रहा है। हाईवे पर वाहनो का दबाव होने के चलते सिंगल मार्ग होने से अक्सर जाम लगा रहता है। सबसे अहम बात यह है कि सर्विस लाईन पूर्णतया टूटी हुई है।
ऐसे मे वाहन चालक सर्विस लाईन पर वाहन लेकर जाना नहीं चाहते तथा मैन रोड पर कार्य होने के चलते धारूहेडा के पास दिनभर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। जहां पहले ही वाहन चालक कापडीवास के पास ओवरब्रिज निर्माण के चलते जाम से परेशान थे, वही अब सडक निर्माण के चलते लग रहा जाम वाहनो चालको के लिए पेरशानी बना हुआ है।केंद्रीय मंत्री राव इद्रजीत रेवाडी को देंगे 19 करोड़ की सौगात
दोनो मार्ग पर लगा जाम: मंगलवार को दिल्ली व जयुपर दोनो ही मार्ग पर जाम लगा रहा। वहानो को जल्दी निकालने ही आपाधापी होड में जाम ओर भी गहरा गया। मालपुरा से धारूहेडा के महज तीन किलोमीटर को तय करने काफी समय लगा। जाम के चलते लोग काफी परेशान रहे।