Haryana News: NH 48 पर मसानी बैराज के पास फिर लगा जाम..

jam 1 khd 11zon
धारूहेडा: NH 48 पर जयपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर लगा जाम

धारूहेड़ा: जाम जाम जाम। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर(Delhi Jaipur Highway 48)  जयपुर मार्ग मसानी के पास आये दिन लग रहा जाम वाहनो के लिए आफत बन चुका है। आम लगने कारण यहां पर वाहनो के खराब होने तथा ओवरब्रिज पर मार्ग संकरा होना माना जा रहा है।Rewari Crime: NH 48 साहबी बेराज पर पेड से लटका मिला शव, नहीं हुई पहचान

जाम मे फसे वाहन: जाम के कारण हाईवे के साथ सर्विस लाईन पर भी भी लंबी कतार लग गई। करीब आंधे घंटे की मशक्कत के पश्चात यातायात पुलिस द्वारा ट्राले को हाईवे से हटवाकर मार्ग चालू करवाया गया।

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से दिल्ली-जयपुर मार्ग को सिक्स लेन किया हुआ है, लेकिन साहबी बैराज के पास अभी सिंगल मार्ग ही है। ऐसे में यहां पर वाहन खराब होने से आये दिन जाम लग जाता है। यह मार्ग संकरा होने के कारण वाहन चालकों के लिए परेशानी बना हुआ है।

Political news Haryana : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा में करेगी रैली, जानिए क्या है रणनीति
शनिवार को हाईवे पर साहबी बैराज के निकट जयपुर को जाने वाले मार्ग पर ट्राला खराब हो गया। वाहनो को जल्द निकालने के होड़ में चालकों ने सर्विस लेन पर वाहनों को आड़ा-तिरछा खड़ा कर दिया।

 

सूचना पाकर यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और ट्राले को सड़क के बीच से हटवाकर मार्ग को चालू कराया। जाम के कारण हाईवे पर करीब आधें घंटे से अधिक समय तक वाहन चालक फंसे रहे।